उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हुए रतलाम के 23 पुलिसकर्मी, एसपी बोले-मेडल की चमक की तरह अब काम भी चमकाना

उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हुए रतलाम के 23 पुलिसकर्मी, एसपी बोले-मेडल की चमक की तरह अब काम भी चमकाना

रतलाम। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा व उत्कृष्ट सेवा के मेडल से नवाजा है। एसपी अमित कुमार व एएसपी राकेश खाखा ने मंगलवार को सभी पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा व उत्कृष्ट सेवा मेडल देकर सम्मानित किया।
 कार्यक्रम में एसपी कुमार ने सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों से कहा कि मेडल की चमक की तरह आपका काम भी चमकना चाहिए। मन लगाकर काम करें। 23 पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से प्रदेश के 210 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए यह मेडल से प्रदान किए गए है। मार्च 2024 में इन मेडल की घोषणा हुई थी। जिनमें रतलाम के एएसपी राकेश खाखा समेत जिले के 23 पुलिसकर्मी शामिल है। एएसपी राकेश खाखा 26 जनवरी पर उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित होंगे।
 इसके साथ ही कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में सराहनीय कार्य करने वालों पुलिसकर्मियों को भी गृह मंत्रालय की ओर से मेडल व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

-इन्हें मिला उत्कृष्ट सेवा मेडल
कांस्टेबल नरेंद्रसिंह झाला, बलराम पाटीदार, अब्दुल हुसैन पठान, विजेंद्र कुमार भंडारी, हेमलता राठौर, गजेंद्र सिंह पंवार, गबरु खडिया, विजय मेडा, गरीबा कुमार गीते, शैलेंद्रसिंह राठौर, जितेंद्र पाल सिंह, मुकेश कुमार पाटीदार, मृदंग सातपुते, अमित भावसार, अर्चना बाथरी, हेड कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह मेडा और लोमेश शर्मा।

-इन्हें अति उत्कृष्ट सेवा मेडल
हेड कांस्टेबल हुकुमसिंह सिसोदिया, इस्माईल खान, कांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी, सतीश कुमार।